महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ शिकारी जंगली सुअर का शिकार कर रहे थे। इसी दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो शिकारी भागने लगे। भागते समय वे अपनी गाड़ी और सामान छोड़कर निकल लिए। शुक्रवार को वन विभाग के एसडीओ एसके सिंह को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग गांव के बाग में शिकार के इरादे से दाखिल हुए हैं। सूचना के आधार पर वन टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र में घेराबंदी शुरू कर दी। वन विभाग की टीम को आते देख शिकारी अपना वाहन लेकर भागने लगे। टीम ने जब दौड़ाना शुरू किया तो शिकारी अपनी पिकअप को जगदीशपुर चौराहे के पास छोड़कर भाग निकले। टीम ने पिकअप से कुल छह अदद मृत सुअर, धारदार हथियार, शिकार में प्रयुक्त रस्सिया व अन्य सामग्रियां बरामद की...