लखीमपुरखीरी, मई 16 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर गुरुवार को कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जीएम व सीडीओ अभिषेक कुमार ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की प्रगति पर टीम ने संतोष नहीं जाहिर किया। उन्होंने सावन के पहले तक रीटेनिंग वॉल, रास्ते और पानी निकासी का इंतजाम दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि तीर्थ का काम भी समय पर पूरा हो सके। जिससे तीर्थ यात्रियों को राहत मिल सके। गुरुवार को टीम ने विधायक अमन गिरी की मौजूदगी में कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के जीएम राजेश वर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एसडीएम विनोद गुप्ता के साथ कॉरिडोर का बारीकी से निरीक्षण किया और कराये जा रहे निर्माण कार्य को लेकर बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य में कोई कोताही न की जाए। निरीक्षण के दौरान पाया कि अब तक 250 मीटर लंबी प्रस्तावित रिटेनिंग वॉल मे...