रुडकी, दिसम्बर 15 -- भगवानपुर, संवाददाता। एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया है। इसमें कई स्थानों पर नलों से टोटियां गायब मिलने के साथ ही सड़क की हालत भी खराब मिली। अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच पड़ताल की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...