अयोध्या, मई 6 -- रौजागांव। आयुक्त गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से गठित टीम ने गन्ना शोध परिषद सेवरहीं केन्द्र के वैज्ञानिकों, सम्बन्धित ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिल मसौधा व रौजागांव के क्षेत्र का भ्रमण किया। चीनी मिल क्षेत्र मसौधा के ग्राम अकवारा डीह, रामपुर सर्धा, भवानीपुर, हरिनारायनपुर, ऐमी, आलमपुर, आल्हापुर, बालापुर, पारागरीब शाह, कनकपुर, छगरौली आदि में कृषकों के पेड़ी व पौधा फसल को देखा। निरीक्षण के दौरान चोटी बेधक कीट का तीन से चार प्रतिशत एवं अंकुर बेधक कीट का आपतन दो-तीन प्रतिशत तथा पायरिला का आपतन नगण्य मात्रा में पाया गया। मोजैक रोग का आपतन सुक्ष्म मात्रा में एक खेत में पाया गया, साथ ही अन्य कीटों/रोगों का आपतन नगण्य पाया गया। चीनी मिल क्षेत्र रौजागांव के ग्राम कामापुर, नेवाजपुर, नेवरा, दशरथमऊ, भेलसर, जैथरी ...