शामली, जनवरी 29 -- खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिये न्यायाधिकरण में (एनजीटी) दायर याचिका की सुनवाई एवं आठ विभागों के पक्ष को सुनने के बाद न्यायाधिकरण के आदेश पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने चौसाना में पहुंचकर कब्जें की जानकारी के साथ नदी के जलप्रवाह का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की,ताकि एनजीटी को भेजी जा सके। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही खोखरी नदी के पुनर्जीवन की मुहीम शुरू हो जायेगी। जिससे क्षैत्र के लोगो को लाभ मिलेगा। सहारनपुर से उदगम होकर शामली के गांवो से होती हुई केरटू में वापस यमुना नदी मे समाहित होने वाली खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिये एनजीटी में अमित कुमार ने एक याचिका न्यायाधिकरण मे डाली। जिसका संज्ञान लेते हुये न्यायाधिकरण ने सम्बंधित आठ विभागों को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा। जिसके क्रम में राजस्व विभाग ग्रामीण...