मुरादाबाद, अगस्त 20 -- बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय की टीम महानगर पहुंची। टीम के सदस्यों ने कटघर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। टीम ने प्लांट की लागबुक को भी देखा। इसमें हर रोज आने वाले कचरे और निस्तारण की रिपोर्ट दर्ज रहती है। इसके बाद टीम के सदस्यों द्वारा लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य, रील क्लेम लैंड पर स्थापित सीएनडी वेस्ट प्लांट को भी देखा। मलबे से टाइल्स बनाए जाने की प्रक्रिया को भी समझा। निगम के कार्यों की सराहना की। सुबह तड़के निगम अधिकारियों द्वारा अपने-अपने वार्डों और जोनों में पहुंचने की रिपोर्ट भी देखी। सफाई-व्यवस्था की भी सराहना की। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एंटी स्मॉग गन से छिड़काव का भी निरीक्षण किया। डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन की रिपोर्ट भी चेक किया। वार्डों में जाकर लोगों से सफाई व्यवस्था को लेकर सीध...