कौशाम्बी, जून 11 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर के अनुपालन व सहायक आयुक्त ममता चौधरी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापामारी जारी है। बुधवार को टीम ने चायल क्षेत्र के कसेंदा बाजार में स्थित एक दुकान से सरसों तेल का नमूना लेकर जांच को भेजा। सहायक आयुक्त ममता चौधरी ने बताया कि चायल स्थित कसेन्दा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कमलेश किराना के यहां चेकिंग की। सरसों तेल का नमूना लिया। दुकानदार को खाद्य कारोबार के टर्न ओवर के सापेक्ष लाइसेंस लेने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...