गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद 10 दिनों से जांच का सिलसिला जारी है। शासन की ओर से नामित उच्च स्तरीय टीम बुधवार को चिड़ियाघर पहुंची। टीम में शामिल वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआईआई), आईवीआरआई बरेली के विशेषज्ञों ने पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए पशु अस्पताल का जायजा लिया। टीम यह भी देखा कि अस्पताल में कौन-कौन से जानवर कहां-कहां रखे गए हैं। इस दौरान टीम ने डॉक्टरों से लेकर निदेशक तक से सवाल किए कि अगर बर्ड फ्लू फैलता है तो इसके बचाव के क्या-क्या इंतजाम किए हैं? टीम गुरुवार को भी चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। माना जा रहा है कि टीम की इसी रिपोर्ट के आधार पर चिड़ियाघर में कुछ बदलाव हो सकता है। क्योंकि, टीम में शामिल विशेषज्ञों के पास जानवरों ...