मऊ, फरवरी 2 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल क्वालिटी स्टेंडर चेक लिस्ट योजना के तहत शनिवार को दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र के भैसाखरग नईबाजार में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भारत सरकार की टीम ने ऑनलाइन सर्वे किया। सर्वे के दौरान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उपलब्ध सुविधाओं पर अंक देकर यह तय किया जायेगा कि शासन की मंशा के अनुरूप कितने प्रतिशत सेंटर खरा उतर रहा है। नेशनल क्वालिटी स्टेंडर चेक लिस्ट योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर भैसाखरग नईबाजार का चयन होने के बाद भारत सरकार की टीम ने ऑनलाइन सर्वे करने के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की। गठित टीम में डाक्टर विनोद कुमार सारीमल्ला और डाक्टर सौम्या मंडल शामिल रहे। उन्होंने भारत सरकार के निर्देश पर शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर भैसाखरग नईबाजार का आनलाइन सर्वे कर यहां पर...