शामली, अप्रैल 19 -- किसान नेता की शिकायत के बाद प्रशासन ने गांव डांगरोल में अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को बनत गौशाला में रेस्क्यू कर शिफ्ट कर दिया। प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान को लेकर किसान व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। खंड विकास क्षेत्र के गांव डांगरोल में पिछले काफी समय से निराश्रित गोवंश की संख्या बढ़ जाने के कारण किसान व ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। भीषण गर्मी के बीच निराश्रित गोवंश भूख व प्यास से परेशान होकर खेत खलीयान तथा मार्गों पर भटकते रहते थे। समस्या को लेकर गांव के किसान नेता राजन जवाला ने प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में समस्या को पुरजोर ढंग से उठाते हुए समस्या का निराकरण कराई जाने की मांग की थी। जिहसके चलते डीएम शामली के निर्देश पर रेस्क्यू अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को बनत गौशाला में शिफ्ट करने क...