बोकारो, जनवरी 21 -- चास । गरगा नदी अतिक्रमण मामलें को दस से अधिक लोगों के अतिक्रमण को लेकर अंचल की टीम ने अंचलाधिकारी को जांच प्रतिवेदन जमा किया है। इस बाबत सीओ सेवा राम साहू ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार अब अंचल की ओर से सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाएगा। तालाब, नदी सहित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई मोड़, तेलीडीह फोरलेन के आमने सामने दस एकड़ से अधिक सरकारी जमीन में अतिक्रमण व कब्जा है। इसमें दस से अधिक भवन, चाहरदिवारी आदि बना है। ऐसे मामलें पर अब चास अंचल की ओर से कडी कार्रवाई की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...