कुशीनगर, जुलाई 15 -- कुशीनगर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 स्वामी विवेकानंद नगर में बिना नक्शा पास कराये सड़क की जमीन पर अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर एसडीएम कोर्ट ने आठ सदस्यी टीम का गठन कर 8 मई को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोहल्ले लोगों ने प्रशासन पर सवाल सवाल उठाते हुये सीएम को पत्र भेजा है। पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद नगर निवासी जीतेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, दिनेश्वर, विनोद समेत कई मोहल्लेवासियों ने हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से यह शिकायत दर्ज कराया कि मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा भवन का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा है। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि भवन निर्माण के दौरान सड़क की चौड़ाई कम कर दी गई है, जिससे आवागम...