चंदौली, मई 11 -- चंदौली, हिटी । जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सैयदराजा थाने में फरियादियों की शिकायत सुनी। वहीं अन्य थानों में एएसपी सदर, एएसपी आपरेशन के अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने राजस्व टीम के साथ समस्याएं सुनी। सभी थानों में कुल 92 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के जरिए गुहार लगाई। इसमें 85 राजस्व एवं 7 पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार, डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में थाने मे...