कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 22 अक्तूबर 2025 की रात पड़ोसी गांव मल्हीपुर गांव का युवक उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसला कर घर से भगा ले गया था। इस काम में उसके पड़ोसी ने भी उसका सहयोग किया था। पीड़ित की मानें तो आरोपी युवक लड़कियों को भगाने के बाद बेचने का काम करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि अब युवक दर्ज मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा है। सुलह करने से इनकार करने पर वह पत्नी समेत उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कह रहा है कि बेटी को जिंदगी भर ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी। पीड़ित पिता ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सीओ अभिषेक सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सरायअकिल इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह को पुलिस टीम गठित कर किशोरी की बरामदगी का...