साहिबगंज, नवम्बर 26 -- एयरपोर्ट निर्माण: साहिबगंज। साहिबगंज में डोमेस्टिक एयरपोर्ट व एयर कार्गो हब निर्माण को लेकर प्री फिजिविलिटी स्टडी के सिलसिले में बुधवार को नई दिल्ली से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की छह सदस्यीय टीम प्रस्तावित जमीन का मुआयना किया। टीम में , संयुक्त महाप्रबंधक प्लानिंग गिरीराज शर्मा ,डीजीएम इंजीनियरिंग सिविल सुनील कुमार, डीजीएम ऑपरेशन्स नवीन जेकुला, प्राधिकरण के मैनेजर आर्किटेक्चर मेघा रोहिल्ला, एजीएम सीएनएस संजीव सरकार व मैनेजर एटीएम मोहित गुप्ता थे। जिला प्रशासन की ओर से साहिबगंज अंचल के हाजीपुर दियारा व भिठा मौजा में कुल 494 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है । टीम को आवश्यक मदद के लिए अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, एसडीओ अमर जॉन आइंद,सीओ बासुकीनाथ टुडू , पीडब्ल्यूडी के ईई अजय कुमार आदि मौजूद थे। टीम हाजीपुर दियारा पहुंचकर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.