सीतापुर, दिसम्बर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। रेउसा के बालाजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को अस्पताल पहुंचकर जांच की। कमेटी में शामिल एसडीएम बिसवां शिखा शुक्ला, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय श्रीवास्तव व जिला महिला चिकित्सालय प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. खुर्शीद जैदी को अस्पताल में कोई चिकित्सक और स्टाफ नहीं मिला। ऐसे में किसी भी चिकित्सक या स्टाफ का बयान नहीं लिया जा सका। जांच में टीम ने पाया कि मामले में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती। जिससे रात में महिला की हालत खराब हुई और उसकी मृत्यु हो गई। सीसीटीवी कैमरे न लगे होने से टीम को कोई फुटेज भी नहीं मिल पाया। एसडीएम बिसवां के मुताबिक अस्पताल में चिकित्सक और स्टाफ नहीं मिला। जिससे उनके बयान नहीं लिये जा सके। वहीं, सीसीटीवी कैमरे भी न...