कराची, नवम्बर 10 -- पाकिस्तान की मेंस हॉकी टीम के मुख्य कोच ताहिर जमां ने बड़ा आरोप पाकिस्तान हॉकी महासंघ यानी पीएचएफ पर लगाया है। ताहिर जमां ने चयन मामलों में पाकिस्तान हॉकी महासंघ पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। यही वजह है कि ताहिर जमां ने तीन मैचों की सीरीज के लिए ढाका जाने से इनकार कर दिया है। टीम रविवार को इस दिग्गज पूर्व ओलंपियन के बिना ही रवाना हुई, जिन्होंने अंतिम समय में टीम में खिलाड़ियों के चयन को मंजूरी नहीं दी थी। पीएचएफ के सचिव राणा मुजाहिद ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला सुलझा लिया जाएगा, क्योंकि ताहिर और राष्ट्रीय महासंघ देश की हॉकी के सर्वोत्तम हित में हैं। उन्होंने आगे कहा, ''ताहिर ने यह रुख अपनाया था कि इस्लामाबाद में ट्रेनिंग शिविर में देर से आने वालों को राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।...