बगहा, दिसम्बर 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। अंचल बगहा एक के सिंगारी पिपरिया पंचायत के पिपरिया में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम का विरोध करने के मामले में नगर थाने में दो अतिक्रमणकारियों पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। अंचल बगहा एक की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम पिपरिया में सरकारी भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाने गई थी। इस दौरान तो अतिक्रमकरियों के द्वारा प्रशासनिक टीम का विरोध किया गया एवं अतिक्रमा हटाने से इनकार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...