चंदौली, दिसम्बर 2 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकास खंड सभागार में सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान राजेंद्र प्रसाद को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर से सम्मानित किया गया। खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ईमानदारी, निष्ठा और सरल स्वभाव से विभाग के साथ क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एडीओ पंचायत अरविंद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति किसी कर्मचारी के लिए नए जीवन की शुरुआत होती है और राजेंद्र प्रसाद का अब तक का सफर उनके व्यक्तित्व की सादगी और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है। अंत में राजेंद्र प्रसाद ने सभी अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभा...