शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 फरवरी से 26 फरवरी तक संचालित होने वाले एमडीए कार्यक्रम के अंतर्गत टीम ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर सीडीओ डा.अपराजिता सिंह को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया। इसी क्रम में सीडीओ ने जनता से अपील की सभी व्यक्ति अभियान के दौरान जब टीमें आपके घर दवा लेकर जाये तो टीम के समक्ष दवा का सेवन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है, तभी यह फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम सफल होगा। विकास भवन कार्मिकों से भी अपील कि वह लोग ही उक्त दवा का सेवन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...