देवरिया, जुलाई 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवानिवृत्ति के आठ माह बाद तक शिक्षिका का वेतन भुगतान के मामले में सीडीओ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय कमेटी ने जांच रिपोर्ट सोमवार को डीएम दिव्या मित्तल को सौंप दी। हालांकि डीएम जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुई और उन्होंने 10 दिनों के अंदर विस्तार पूर्वक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कुछ अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों से भी पूछताछ होगी। सदर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय बढ़या बुजुर्ग में तैनात शिक्षिका शशिबाला वर्मा को 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन अक्टूबर 2024 तक वे वेतन का उठान करती रहीं। मानव संपदा पोर्टल पर सेवानिवृत्ति की तिथि 31 मार्च 2025 अंकित होने के चलते मामला पकड़ में नहीं आया। बीएसए को नवंबर माह में इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वेतन मद में प्राप्त 7.26 लाख...