मिर्जापुर, फरवरी 15 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात खान निरीक्षक की टीम ने उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की। जांच के दौरान चार ट्रक चालक वाहन को छोड़कर भाग गए। खनिज लिपिक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उपखनिज सम्पदा की चोरी करने तथा अवैध परिवहन कर सरकारी राजस्व की क्षति पहुँचाने सहित अन्य धाराओं में अज्ञात के खिलाफ अदलहाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट के फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास जिला खान निरीक्षक व उनकी टीम कपिल देव, राजेश कुमार बिन्द, बृजेश कुमार गौतम उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच कर रहे थे। उसी दौरान चार वाहन आते दिखाई पड़े। टीम ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक कुछ दूर आगे वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। टीम ने वाहनों ...