अररिया, फरवरी 17 -- अररिया, संवाददाता टीम एजुकेशन के तहत आयोजित विशेष कक्षा को सफलता से पूरा करने वाली 40 छात्राओं को लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के नवाचारी पहल टीम एजुकेशन के तहत स्थानीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की 40 छात्राओं के लिए 16 दिसंबर से 13 फरवरी तक के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया गया था। ताकि उन्हें मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा सके। बताया गाय कि विशेष कक्षा की सफल समाप्ति के बाद शुक्रवार को अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, पामा के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी छात्राओं को टेस्ट रिजल्ट कार्ड, कलम और ट...