मेरठ, नवम्बर 19 -- मेरठ। आरवीसी सेंटर और स्कूल में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में मंगलवार को नोवीस ईवेंटिंग शो जंपिंग के मुकाबले खेले गए। टीम इवेंट में ध्रुव इक्वेस्ट्रियन नोड की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पीजीबी की टीम रही, जबकि तीसरा स्थान आरवीसी सेंटर की टीम को मिला। व्यक्तिगत स्पर्धा में मेजर पियूष देशमुख सबसे तेज रहे। उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम इवेंट में ध्रुव इक्वेस्ट्रियन नोड की तरफ से मेजर पियूष देशमुख, मेजर संदीप, जितेंद्र और मेजर अभिषेक सिंह ने अपने घोड़े इंदिरा, अग्नि, रामू और ओवरटाइम मैजिक के साथ प्रतिभाग किया और कुल 127.3 पेनल्टी करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेजर पियूष देशमुख ने अपने घोड़े इंदिरा के साथ 39.5, मेजर संदीप ने अपने घोड़े अग्नि के साथ 42.7, जितेंद्र ने घोड़े रामू के...