रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम इवेंट के पुरुष वर्ग में रुद्रपुर ने खिताब अपने नाम किया। दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ प्रो. महेंद्र राणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दिनभर महिला और पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले आयोजित हुए। आयोजक सचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को कल्याणी व्यू स्थित हंस स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मुकाबलों में महिला एकल वर्ग में नैनीताल की आस्था बोरा प्रथम, काशीपुर की वाणी पाठक द्वितीय, हल्द्वानी की आशिका जोशी तृतीय और नैनीताल की सुपर्णा दत्ता चतुर्थ स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग के एकल मुकाबलों में नैनीताल के यासीन प्रथम, रुद्रपुर के दीपक सिंह कोश्यारी द्वितीय, नैनीताल के प्रदीप कुमार तृतीय, रुद...