नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम के हेड कोच शुकरी कोनराड ने एक ऐसा कमेंट किया था, जिसके लिए उनकी आलोचना हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुकरी कोनराड ने भारत के लिए 'ग्रोवेल' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका मतलब किसी को 'घुटने के बल लाना' होता है। इस पर अब उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ी है और उनको इस शब्द का इस्तेमाल करने का पछतावा है, लेकिन वे भारतीय टीम से माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं। शनिवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा इरादा कभी भी किसी के प्रति बुराई करने या किसी भी बात पर घमंडी होने का नहीं था। सोचने पर मुझे लगा कि मैं इससे बेहतर शब्द चुन सकता था, क्योंकि इससे लोगों को अपने हिसाब से इसका मतलब निकालने का मौका मिल गया। मेरा मतलब सिर्फ ...