नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी ना लेने के भारतीय टीम के फैसले की सराहना की है। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि भारतीय टीम ने ऐसा करके सही संदेश दिया कि खेल अलग चीज है, लेकिन हम आपसे संपर्क में नहीं रहेंगे। भारतीय टीम ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस सख्त कदम के लिए मैं भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद देना चाहूंगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के सभी मैचों की पूरी फीस ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित कर दी है। यही नहीं उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं हमेशा पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ रहेंगी। एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान स...