नई दिल्ली, अगस्त 5 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का अंत बेहद ही रोमांचक अंदाज में हुआ। भले ही यह सीरीज कोई जीत नहीं पाया और 2-2 पर ड्रॉ रही हो, मगर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जो जोश, जो एफर्ट दिखाए वो तारीफ के काबिल थे। जब नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में नई नवेली टीम इंडिया इंग्लैंड गई थी तो किसी को विश्वास नहीं था कि यह टीम सीरीज ड्रॉ भी करवा पाएगी। मगर आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। सीरीज के दौरान बल्लेबाजी में शुभमन गिल तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज छाए रहे। वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने निराश भी किया। आईए एक नजर टीम इंडिया की रिपोर्ट कार्ड पर भी डालते हैं- यह भी पढ़ें- गिल-सिराज नंबर-1.मगर IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने भी बरपाया कहरकरुण नायर, साई स...