नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारत ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। दो मैच बारिश में धुल गए। हेड कोच गौतम गंभीर को सीरीज के दौरान भारतीय टी20 टीम के बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सभी मैचों में ओपनर्स को छोड़कर बल्लेबाजी फेरबदल हुए। खिलाड़ी किसी निश्चित स्थान के बजाय सिचुएशन और अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाजी करने आए। गंभीर ने अब आलोचकों को जवाब दिया है। वह अपने फैसले पर अडिग हैं। हेड कोच का कहना है कि टीम इंडिया में दो सलामी बल्लेबाज परमानेंट हैं और बाकी बैटिंग ऑर्डर अस्थिर है। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 'बीसीसीआई डॉट टीवी' को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब से मैंने हेड कोच का पद संभाला है, तब से लेकर अब तक यही सोच रही है। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। मुझे लगत...