नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नेशनल टीम में वापसी की राह देख रहे किसी क्रिकेटर के लिए राष्ट्रीय टीम तो क्या भारत 'ए' तक के लिए नजरअंदाज किया जाना निश्चित तौर पर हतोत्साहित करने वाला हो सकता है। सरफराज खान के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है। लेकिन मुंबई के अनुभवी खिलाड़ी सिद्धेश लाड ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम 'किसी तरह से' अपने साथी खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान का समर्थन करती रहेगी ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके। सरफराज ने घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार बड़े स्कोर के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में वह हालांकि 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 42, 32, एक, 15 और नाबाद पांच रन बनाए हैं। यह 28 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा था। हालांकि उन्हें 'ए' टीम के किसी भी म...