नई दिल्ली, जनवरी 24 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरतअंगेज रनचेज कर भारत ने कई रिकॉर्ड्स बुक हिलाई। रायपुर में हुए दूसरे टी20 में कीवी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का टारगेट रखा था। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने महज 15.2 ओवर में ही इस स्कोर को चेज कर लिया। ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 तो सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली। ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। ईशान-सूर्या समेत टीम इंडिया ने मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड तो पाकिस्तान के भी टूटे। आईए एक नजर IND vs NZ दूसरे टी20 के दौरान बने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ शायद 300....भारत की बैटिंग देख थर-थर कांपे न्यूजीलैंड के कप्तानन्यूजीलैंड के खिलाफ 209 के ...