नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- टीम इंडिया ने पर्थ में खेले जा रहे बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे। बारिश की वजह से मैच को 26-26 ओवर का किया गया, लेकिन सवाल ये है कि जब भारत ने 136 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य 137 रनों का होना चाहिए था, जो कि अभी 131 रन है। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों का फायदा क्यों मिला और 136 रनों के जवाब में 131 रनों का लक्ष्य ही क्यों मिला? ये जान लीजिए। आखिर इस लक्ष्य को छोटा करने के पीछे की असल वजह क्या है? दरअसल, ये वनडे मैच है, जो 50-50 ओवर का शुरू हुआ था। हालांकि, भारतीय पारी के समय तीन बार बारिश ने दस्तक दी। पहले ऐसे 35-35 ओवर का किया गया। फिर इसे घटाकर 32-32 ओवर का किया गया और आखिर में 26-26 ओवर का मैच इसे कर दिया गया। एक बार जब बारिश आई थी तो उस समय ओवर नहीं घटे थे, लेकिन फिर से...