नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया। अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बुधवार 16 जुलाई को साउथैम्पटन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय महिलाओं ने 4 विकेट से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज के पहले मैच में दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी तो ज्यादा नहीं चली, लेकिन बल्ले से उन्होंने भारत को मैच जिताने में पूरी मदद की और वे प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, शुरुआत टीम की अच्छी नहीं रही, क्योंकि 20 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद कुछ साझेदारियां हुईं और टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर...