नई दिल्ली, अगस्त 4 -- टीम इंडिया ने आखिरकार 1948 साल से चला आ रहा एक सिलसिला तोड़ ही दिया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने 77 साल के बाद 2025 में जाकर एक कलंक को धुल दिया है। भारतीय टीम ने 1948 के बाद से कभी भी घर के बाहर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं जीता था। कई बार टीम ने आखिरी मैच को ड्रॉ जरूर कराया था, लेकिन पिछले करीब साढ़े सात दशकों में टीम इंडिया को घर के बाहर टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई थी। घर के बाहर टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 17 बार 1948 से 2025 तक खेली, लेकिन 2025 के अगस्त के महीने में जाकर भारत के माथे से ये कलंक धुला कि भारत ने अब आखिरी टेस्ट भी जीत लिया। 18 में से एक बार अब टीम को 1948 के बाद जीत मिली है, जबकि 10 बार हार और 7 बार मैच ड्रॉ के नतीजा स्वीकार करना पड़ा था। य...