नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज का ढाई दिन में कचूमर निकाल दिया। भारत ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरे सेशन में पारी और 140 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गदर काटा। उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। जडेजा ने शतक (नाबाद 104) जड़ने के अलावा वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 40 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वेस्टइंडीज के 162 रनों के जवाब में भारत ने पांच विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की दमदार बढ़त मिली। वहीं, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 पर सिमटी। पहली पारी में चार शिकार करने वाले तेज गें...