भुवनेश्वर, फरवरी 26 -- भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार 25 फरवरी को भुवनेश्वर में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर एफआईएच प्रो लीग के घरेलू चरण का सकारात्मक अंत किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जीत मिली। इसके बाद करीब चार महीने के बाद इस लीग के अगले मुकाबले होंगे। हालांकि, सोमवार को पहले चरण में भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड से ही 2-3 से हार गई थी। हालांकि, मेजबान भारतीय टीम ने मंगलवार को कलिंगा स्टेडियम में घरेलू चरण के अंतिम मैच में जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। ​​हरमनप्रीत ने 26वें और 32वें मिनट में गोल किए, जबकि कोनोर विलियमसन ने 30वें मिनट में इंग्लैंड के लिए गोल दागा। पहला क्वॉर्टर मैच का दोनों टीमों के लिए गोलरहित रहा। हालांकि, भारत ने इंग्लैंड के डिफेंस को भेदने की पूरी कोशिश की, जिसमें सफ...