नई दिल्ली, जुलाई 8 -- शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जब रविवार 6 जुलाई को इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन में हराया तो कई रिकॉर्ड इस दौरान भारतीय टीम ने अपने नाम किए। एजबेस्टन में पहली बार किसी एशियन टीम ने जीत दर्ज की। इसके अलावा पहली बार किसी एशियाई टीम ने इस मैदान पर 1000 से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड भारत ने अपने नाम किए, जिनमें ये रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा खास है, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ा है। बर्मिंघम में इससे पहले भारत ने कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। भारतीय टीम अब एशिया की पहली ऐसी टीम है, जिसने SENA देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। टीम इंडिया इन चार देशों में कुल 30वां मुकाबला जीता। वहीं, पाकिस्तान ने SENA देशों में कुल 29...