नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए तिलक वर्मा ने जरूर 34 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, मगर दूसरे छोर से किसी का साथ ना मिलने के कारण उनकी यह पारी बेकार गई। भारत पूरे 20 ओवर भी टिक नहीं पाया और 19.1 ओवर में 162 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए। मगर क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया की हार रनचेज शुरू होने से पहले ही तय हो गई थी। जी हां, साउथ अफ्रीका ने जब भारत के सामने 214 रनों का टारगेट सेट किया था, तब ही भारत की इस मैच में हार पक्की हो गई थी। यह भी पढ़ें- SA ने उड़ाए होश, भारत के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा T20...