नई दिल्ली, जुलाई 15 -- लॉर्ड्स टेस्ट की हार ने भारतीय खिलाड़ियों समेत उनके फैंस का भी दिल तोड़ कर रख दिया है। एक समय ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती है, मगर फिर मोहम्मद सिराज की किस्मत ने गच्चा दे दिया और भारत को 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत की तीसरे टेस्ट में हार के कई कराण है, दूसरी पारी में टॉप ऑर्डर का ना चलना...बल्लेबाजों द्वारा लूज शॉट्स खेलना...नीतीश कुमार रेड्डी जो बैटिंग ऑलराउंडर हैं उन्हें वॉशिंगटन सुंदर के बाद भेजना वगैरा-वगैरा। मगर भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उस विकेट की बात की है जिसने इस मैच को पूरी तरह पलट कर रख दिया। अगर वो विकेट गिरा ना होता तो शायद पहली पारी में टीम इंडिया कुछ रनों की बढ़त भी हासिल कर पाता। यह विकेट है ऋषभ पंत का, जिन्होंने केएल राहुल का शतक पूरा कराने के प्रयास में र...