नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का कारण बताया। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा किसी एक खिलाड़ी पर नहीं फोड़ा है, बल्कि उन्होंने खुद समेत टॉप के चार बल्लेबाजों को इसका कसूरवार बताया है। इसके अलावा सूर्या ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड की भी तारीफ की, जिन्होंने पावरप्ले में ही टीम इंडिया को घुटनों पर ला दिया था, क्योंकि तीन विकेट उन्होंने अपने 3 ओवरों में ही चटका दिए थे। इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 14वें ओवर में ही 126 रनों के टारगेट को हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सूर्यकुमार यादव ने सबसे पहले पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जोश हेजलवुड की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, "बिल्कुल वे शान...