नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। भारत की टी20 टीम में विराट कोहली लंबे समय तक चेज मास्टर रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल तक विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेले। इसके बाद से चेज मास्टर की जगह खाली पड़ गई थी, लेकिन इस स्लॉट को बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भर दिया है। आंकड़ों की मानें तो विराट कोहली और एमएस धोनी से भी बड़े चेज मास्टर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तिलक वर्मा हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज में कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तिलक वर्मा का औसत सबसे ज्यादा है। फुल मेंबर्स नेशन्स की बात करें तो विराट कोहली अभी तक लिस्ट में सबसे ऊपर थे, जिनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज में औसत 67.1 का था, लेकिन तिलक वर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिय...