नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में उनकी टीम को जीत कैसे मिली? 48 रन से मिली जीत के लिए कप्तान सूर्या ने बल्ले और गेंद से अपने खिलाड़ियों के चतुराई भरे खेल को श्रेय दिया। भारत ने गोल्ड कोस्ट के कैरारा में खेले गए चौथे मैच को जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है, जो अजेय है, क्योंकि एक मैच में बारिश में धुल गया था। भारत ने 167 रन बनाने के बावजूद 48 रनों से जीत दर्ज की। सूर्यकुमार ने जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ''मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को इसका श्रेय जाना चाहिए। शुभमन और अभिषेक ने जिस तरह से शुरूआत की, उन्हें पता था कि यह 200 या 220 रन वाला विकेट नहीं है। उन्होंने चतुराई से खेला। बल्लेबाजों की तरफ से यह पूरा टीम ...