नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। दो मुकाबले बारिश में धुल गए। भारत ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लेकर कई कॉम्बिनेशन आजमाए। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब प्लेइंग इलेवन में एक्सपेरिमेंट बंद कर देना चाहिए। उन्होंने एक दमदार लॉजिक दिया है। आकाश ने कहा कि एक्सपेरिमेंट का काम पूरा हो चुका है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 ज्यादा दूर नहीं। भारत को वर्ल्ड कप से पहले घर पर सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''यह एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये एक्सपेरिमेंट बंद हो जाएं। अभी तक कहा गया...