नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- टीम इंडिया को टेस्ट मैच में कुछ साल पहले अकेले ऑलआउट करने वाले स्पिनर की न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। ये स्पिनर कोई और नहीं, बल्कि एजाज पटेल हैं। एजाज पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल की भी वापसी हो गई है। आखिरी टेस्ट मैच के लिए एजाज पटेल ने ब्लेयर टिकनर की जगह ली है, जिनका कंधा हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट के दौरान डिसलोकेट हो गया था। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल पहले टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन उस मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। इस वजह से वह अगले मैच से बाहर हो गए और मिच हे ने दूसरे टेस्ट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली और ...