नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- T20 Asia Cup 2025 का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने मेजबान यूएई के खिलाफ खेला। ये मैच 17.4 ओवर में खत्म हो गया। 13.1 ओवर बल्लेबाजी यूएई की टीम ने की, जबकि 4.3 ओवर बल्लेबाजी भारतीय टीम ने की। इस मैच में एक ऐसा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बना, जिसने पिछले 15 महीने से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। ये कोई और नहीं, बल्कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने यूएई के चार बल्लेबाजों को 13 गेंदों के भीतर आउट कर दिया और कमबैक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल कर लिया। यूएई की टीम को शुरुआत तो मिली, लेकिन जैसे ही अलीशान सराफू को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया, वैसे ही यूएई की टीम के विकेट गिरते चले गए। 26 रन पर पहला विकेट यूएई ने खोया और अगले 31 रनों के भीतर बाकी के सभी 9 और बल्लेबाज आउट हो गए। महज 57 रन ही यूएई की टीम बन...