नई दिल्ली, जून 25 -- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा बदनुमा दाग भारतीय टीम पर लगा है, जो अगले कुछ दशकों तक धुलने वाला नहीं है। देखा जाए करीब 100 साल तक ऑस्ट्रेलिया के माथे पर ये कलंक था कि सबसे ज्यादा शतक एक टेस्ट मैच में जड़ने के बाद भी उनकी टीम हारी थी। ये बात साल 1928-29 के सत्र की है, जब ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने एक टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और टीम हारी थी और भारतीय खिलाड़ियों ने पांच शतक लीड्स टेस्ट मैच में लगाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह देखा जाए तो ये टीम की सबसे शर्मनाक हार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उस मैच में सर डॉन ब्रैडमैन भी खेल रहे थे। उन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। वहीं, अगर बात इंडिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले की करें तो पहली पारी में ओपनर ...