नई दिल्ली, जुलाई 25 -- पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट एनालिस्ट आकाश चोपड़ा ने भारत के टीम कॉम्बिनेशन पर चिंता जताई है। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारत के पास कोई बैकअप मिडिल ऑर्डर बैटर है ही नहीं। भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 225 रन बना लिए थे। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम में मध्यक्रम में गहराई की कमी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आपके पास नंबर 6, 7 और 8 के लिए इस समय ऑलराउंडर हैं, क्योंकि कोई स्पेशलिस्ट मिडिल ऑर्डर बैटर आपके पास नही हैं। रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर सभी ने क्रमशः 20, 27 और 41 रन का योगदान दिया, लेकिन अपनी शुरुआत को अधिक प्रभावश...