गोरखपुर, मार्च 10 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार की रात 10.50 पर जैसे ही इंडिया ने न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की, वैसे ही बड़हलगंज में पटाखों की गूंज दूर दूर तक सुनाई पड़ने लगा। लगा जैसे कि दिवाली मनाई जा रही हो। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की विजय के लियें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर की अगुवाई में पुरानी हनुमान गढ़ी स्थित गायत्री शक्तिपीठ के हवन केंद्र में जुटे भारत प्रेमियों ने हवन में आहुति प्रदान कर न्यूजीलैंड पर फाइनल में बारह वर्षों के बहुप्रतीक्षित विजय की प्रार्थना की। वहीं जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि भारत को विश्व कप मैच के पहले इस जीत की दरकार थी। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पुरुषोत्तम जायसवाल, संतोष जायसवाल, अमरनाथ उमर, मुराली गुप्ता, लल्लू शर्मा, संजय कसेरा , संजय पटवा , सिंटू अग्रवाल, पप्पू शर्मा मौजूद रहे।...