नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- भारतीय क्रिकेटर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में व्यस्त हैं, लेकिन आईपीएल के बाद टीम इंडिया का नया असाइनमेंट जून से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का हिस्सा होगी। इसी सीरीज से जुड़े कुछ बड़े अपडेट्स टीम इंडिया से जुड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 खिलाड़ी इस दौरे के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, जो इंडिया टीम और इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में खेलेंगे।रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के कप्तान बने रहने की उम्मीद है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की फॉर्म पिछले कई महीने से खराब है। यहां तक कि इस साल क...