नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार मिली। पहला टेस्ट मैच भी भारत कोलकाता में हार गया था। उस मैच में शुभमन गिल खेले थे, लेकिन पहली पारी में ही उनकी गर्दन में मोच आ गई थी। ऐसे में वे आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाई। उधर, दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। सीरीज 0-2 से हारने के बाद एकजुटता और पक्का इरादा दर्शाते हुए शुभमन गिल ने कहा कि इस हार के बावजूद टीम और मजबूत होगी। भारत के लिए दो टेस्ट मैच की सीरीज शर्मनाक रही। दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में पहले टेस्ट में 30 रन से और गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 408 रन से हराकर क्लीन स्वीप किया। यह भारतीय सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका की 25 साल में पहली जीत थी। 2000...